Tuesday, May 12, 2020

तत्वों का वर्गीकरण (classification of elements )


तत्व किसे कहते हैं ? तत्व का अर्थ है? (Definition of Element)
तत्व वे मूल पदार्थ हैं जिनमें एक ही प्रकार के परमाणु होते हैं | इन्हें साधारण भौतिक या रासायनिक बिधियों द्वारा भिन्न गुण वाले दो या दो से अधिक अन्य सरल पदार्थों में विभाजित नहीं किया जा सकता है |जैसे :हाइड्रोजन,ऑक्सीजन ,नाइट्रोजन,कार्बन,फास्फोरस,क्लोरीन,ब्रोमिन, आयोडीन,सोडियम,,पोटैशियम,कैल्सियम,सिल्वर,कॉपर, गोल्ड आदि |

तत्व की आधुनिक परिभाषा (Modern definition of Element)

आधुनिक संकल्पना के अनुसार , द्रव्य की उस अवस्था को तत्व कहते हैं , जिसमे सभी परमाणुओं का परमाणु क्रमांक सामान होता है |

३. तत्वों का वर्गीकरण (classification of elements )-

सभी तत्वों को उनके विशेष गुण धर्मों के आधार पर निम्नलिखित तीन  वर्गों में बांटा गया है -
  • धातु (Metal)
  • अधातु (Non metal)    
  • उपधातु (Metalloid)


धातु :

धातु वे तत्व हैं जो सामान्य अभिक्रियाओं में अपने परमाणुओं से एक या एक से अधिक इलेक्ट्रान त्याग कर धनायन बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं |(हाइड्रोजन को छोड़कर )जैसे :सोना,चांदी,सोडियम,पोटैशियम,पारा आदि|

Na → Na⁺ + e⁻

K  →  K⁺ + e⁻

Mg → Mg²⁺+ e⁻

अधातु :
अधातु वे तत्व हैं जो सामान्य अभिक्रियाओं में एक या एक से अधिक इलेक्ट्रान ग्रहण करके ऋणआयन बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं |जैसे -सल्फर,कार्बन,ऑक्सीजन,नाइट्रोजन,हाइड्रोजन,फास्फोरस आदि|

Cl + e⁻ → Cl⁻

Br + e⁻ → Br⁻

O  + 2 e⁻ → O²⁻

उपधातु : 

वे तत्व जिनमे धातु एवं अधतुओं दोनों के गुण पाए जाते हैं ,इन तत्वों को उपधातु कहते हैं|जैसे :आर्सेनिक,और एंटीमनी | 
४. यौगिक (Compound):
"यौगिक एक ऐसा शुद्ध पदार्थ है जो द्रव्यमान के अनुसार ,दो या दो से अधिक तत्वों के,एक निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग से बना होता है |" जैसे-पानीH₂O, सुगर(C₁₂H₂₂0₁₁) ,कार्बन डाई ऑक्साइड(CO₂) , सोडियम क्लोराइड(NaCl)

5. मिश्रण (Mixtures) :

  "जब दो या दो से अधिक तत्वों या यौगिकों को बिना किसी निश्चित अनुपात के मिलाया जाता है और किसी नयी वास्तु का निर्माण नहीं होता है तो ऐसे पदार्थ को मिश्रण कहते हैं " जैसे - वायु,बारूद,पीतल,इस्पात,आदि 

1 comment:

  1. It is interesting topic, i hope you post
    awesome and interesting topic on your blog my wishes with you. I wish the day goes good.

    ReplyDelete

if you have any doubt let me know