Wednesday, August 12, 2020

COMPUTER क्या है ? कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हिंदी में

आज के परिवेश में कंप्यूटर क्या है या कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? ये तो बच्चा बच्चा जानता है किन्तु कितने बदलाव और रिसर्च के बाद आम आदमी तक पंहुचा हैं और आज ये सबकी जीवन का एक अहम् हिस्सा हो गया है | आज यदि कोई कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं जानता तो शायद वह आधुनिकता की दौड़ में पीछे रह गया है | आइये  हम आपको कंप्यूटर की बिस्तृत जानकारी देने का प्रयास करते हैं |

कंप्यूटर क्या है - What is Computer in Hindi :
कंप्यूटर  एक प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक  डिवाइस है जो दिए गए इंस्ट्रक्शन  को इनपुट के रूप में स्वीकार करता है  तथा  गणितीय और तार्किक क्रियाओं के उपरांत परिणामों को प्रदर्शित करता है। कंप्यूटर के मुख्य रूप से चार  भाग होते है | 
        1. इनपुट -(INPUT UNIT) 
        2. प्रोसेसिंग यूनिट -(PROCESSING UNIT )
        3. स्टोरेज यूनिट - (STORAGE UNIT)
        4.आउटपुट या डिस्प्ले यूनिट - (OUTPUT OR DISPLAY UNIT)

कंप्यूटर क्या है - What is Computer in Hindi
कंप्यूटर क्या है 

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है - What is full Form of Computer
कंप्यूटर का कोई भी प्रमाणिक  फुल फॉर्म नहीं है फिर भी इसका फुल फॉर्म निम्नलिखित हो सकता है

C-COMMONLY ,O- OPERATED , M- MACHINE , P- PARTICULARLY ,U- USED FOR,
T-TECHNICHAL AND , E- EDUCATIONAL , R- RESEARCH

कंप्यूटर का इतिहास - Generations of Computer : 
कंप्यूटर की जनरेशन  को मुख्यतः पाँच पीढ़ियों में विभाजित किया गया है |

  • कंप्यूटर की पहली जनरेशन  - First Generation of Computer (1945 to 1956): 
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में हजारों वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) का प्रयोग होता था परिणाम स्वरुप ज्यादा एनर्जी का प्रयोग होता था और अधिक मात्र में ऊष्मा निकलती थी | ये कंप्यूटर आकर में बहुत ही बड़े होते थे और ज्यादा महँगे भी | इनमे मशीन लैंग्वेज का प्रयोग होता था |  इस प्रणाली का इनपुट पंच कार्ड  और पेपर टेप पर आधारित था हालाँकि, आउटपुट प्रिंटआउट पर प्रदर्शित किया गया था। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर बाइनरी-कोडेड अवधारणा (0-1 की भाषा) पर काम करते थे। J.P.Eckert और  J.W.Mauchy i ने पहला  इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर बनाया जिस्क्स नाम ENIAC ENIAC stands for “Electronic Numeric Integrated And Calculator”.
था |

Electronic Numeric Integrated And Calculator
ENIAC: Electronic Numeric Integrated And Calculator


कंप्यूटर की दूसरी  जनरेशन- Second Generations of Computer (1956 to 1963):
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूमट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर का प्रयोग होने लगा |ट्रांजिस्टर कम जगह लेते हैं fast हैं और सस्ते भी होते हैं  अतः कंप्यूटर का आकर पहले से कम हो गया तथा energy efficient भी किन्तु heat की समस्या अभी भी बनी रही | इनमे मैग्नेटिक कोर टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता था |instruction मेमोरी में स्टोर होता था और machine  और assembly लेवल लैंग्वेज का प्रयोग होता था |जैसे : IBM 7090 ,CDC 3600
Second Generations of Computer
IBM7090

कंप्यूटर की तीसरी जनरेशन- Third Generations of Computer (
1964 – 1971)
बहुत से ट्रांजिस्टर को सिलिकॉन चिप में integrate किया गया और इंटीग्रेटेड सर्किट (integrated circuit) बना |
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का प्रयोग  किया गया | ट्रांजिस्टर के प्रयोग से कंप्यूटर की साइज़ बहुत ही छोटी हो गयी | ये कंप्यूटर कम बिजली का उपयोग करते थे और इनकी  प्रोसेसिंग  पिछले पीढ़ी के कंप्यूटर से फ़ास्ट हो गयी|  इस जनरेशन में कंप्यूटर को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए पहली बार कीबोर्ड (keyboard),मॉनिटर(Monitor) और ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) का प्रयोग किया गया | जैसे  :IBM 360 

THIRD GENERATION COMPUTER
IBM-360


कंप्यूटर की चौथी  जनरेशन - Fourth Generations of Computer (
1972 – 2010)
हजारों इंटीग्रेटेड सर्किट (integrated circuit) को एक ही सिलिकॉन चिप के अंदर integrate   करके  माइक्रोप्रोसेसर बनाया गया | इन्ही माइक्रोप्रोसेसर चिप का प्रयोग कंप्यूटर की चौथी  जनरेशन में किया गया | माइक्रोप्रोसेसर चिप के प्रयोग से कंप्यूटर की एफिशिएंसी (efficiency) ,accuracy  और Reliability बढ़ गयी|
ये कंप्यूटर छोटे और पोर्टेबल हो गए जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है | ये दाम में कम और हाई प्रोसेसिंग पॉवर वाले कंप्यूटर हैं | इन कंप्यूटर में GUI (Graphical User Interface) और hand held devices का भी सपोर्ट मिला | 

Fourth generation computer
Desktop Computer

कंप्यूटर की पांचवी जनरेशन -Fifth Generations of Computer : Artificial 
Intelligence (1985 to till now):
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में Artificial Intelligence होने के कारण  स्वयं   decision लेने की क्षमता होती है | Artificial Intelligence का प्रयोग Parallel  processing , Quantum mechanics, Nano technology ,speech recognition, Robotics , satellite launching  आदि में Artificial Intelligence का प्रयोग बहुतायत में हो रहा है |
Artificial intelligence


कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है- Father of Computer:

चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है |

















कंप्यूटर कैसे कार्य करता है - How Computer Works 
Basic block diagram of computer
Block diagram of computer


No comments:

Post a Comment

if you have any doubt let me know